![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
मेरठ। मेरठ में अब पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के नाम पर जनता से बहुत तेजी से साथ साइबर फ्रॉड हो रहा है। जनता से बिजली कनेक्शन काटने पर रूपए ऐंठे जा रहा है। इस साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए PVVNL ने अब तक लगभग 45 लाख से अधिक लोगों को मैसेज भेजकर इस साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने के लिए अलर्ट किया है।
पीवीवीएनएल के नाम पर जनता से कनेक्शन काटने के बहाने ठगी की जा रही है। 10 अंकों के मोबाइल नंबर से पहले लोगों को बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेजा जा रहा है। उपभोक्ताओं को मैसेज द्वारा धमकी दी जा रही है कि तुरंत इस नंबर पर संपर्क करो अन्यथा आपका कनेक्शन काट देंगे। जब उपभोक्ता उस नंबर पर कॉल करता है तो उसे कनेक्शन काटने के नाम पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने को कहा जा रहा है। पीवीवीएनएल के नाम पर अब तक कई लोगों को इस फ्रॉड का शिकार बनाया गया है। पीवीवीएनएल ने ऐसे लोगों से अलर्ट रहने को कहा है।
आपको बता दे, पीवीवीएनएल अपने उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की सूचना या कनेक्शन काटने का मैसेज केवल UPPCLT / UPPCLA हैडर से ही भेजता है। उपभोक्ताओं के केवल पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ही मैसेज भेजा जाता है।
गौरतलब है कि पीवीवीएनएल के अलावा पिछले 5 महीनों में मेरठ में जिलाधिकारी दीपक मीणा के नाम पर 2 बार लोगों से साइबर फ्रॉड हो चुका है। इसमें 10 नंबर वाले एक मोबाइल नंबर को व्हाट्सएप पर चालू किया गया था। इस व्हाट्सएप पर डीएम दीपक मीणा की फोटो को प्रोफाइल पिक में लगाया गया। इसके बाद इस नंबर से अफसरों और नेताओं को व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए। व्हाट्एसप के जरिए डीएम के नाम पर गिफ्ट देने, वाउचर देने और पैसे का भुगतान करने की बात कही गई। दो बार इस तरह का फ्रॉड डीएम दीपक मीणा के नाम पर हो चुका है।
