Hastinapur : अचानक दर्जनों लोग सहित गंगा में समाई नाव, लापता लोगों की तलाश में जुटी पुलिस

हस्तिनापुर में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। दर्जनों लोग सहित नाव गंगा में डूब गई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर प्रशासन अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

Hastinapur: A boat with dozens of people suddenly engulfed in the Ganges, police engaged in search of missing people

हस्तिनापुर। मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर आज यानी मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। करीब दो दर्जन लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे, इसी दौरान नाव गंगा में डूब गई। नाव के गंगा में डूबते ही हाहाकार मच गया। वहीं आनन-फानन कुछ लोगों को बचा लिया गया। लेकिन कई लोग अभी लापता है। वहीं गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मचा है।

हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने से गंगा में अवैध नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। 

वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दर्जनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन कई लोग गंगा में डूब गए। उधर, मामले की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अलावा आसपास के सैकड़ों लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे।

वहीं पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। गंगा में डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाएगी।


Previous Post Next Post