Bijnor : दोस्त ही निकला कातिल, गर्दन काटकर की थी दोस्त की हत्या

प्रतीकात्मक चित्र

बिजनोर। बिजनौर के नगीना में एमएम इंटर कॉलेज के कक्षा नौ के छात्र रोहित कुमार की हत्या में उसका घनिष्ठ मित्र जुनेद ही एकमात्र हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने हत्यारे छात्र जुनैद को गिरफ्तार कर धामपुर पुलिस को सौंप दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम काजीवाला निवासी रोहित कुमार की बीते गुरुवार की शाम को धामपुर क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव पुरैनी में स्थित टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इससे हत्या का खुलासा होने में पूरी मदद मिली।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दोपहर करीब एक बजे के आसपास एक मोटरसाइकिल पर रोहित पीछे बैठा हुआ, जबकि उसका दोस्त जुनैद बाइक चलाता हुआ नजर आया। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद के बाद आरोपी छात्र जुनेद को मध्य रात्रि में ही गिरफ्तार कर धामपुर पुलिस को सौंप दिया गया।

इसे भी पढ़ें : सपा सम्मेलन में नौजवानों पर रहा फोकस

सीओ ने बताया कि आरोपी छात्र जुनैद ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि उसने नगीना के काला खेड़ी में स्थित एक शराब की दुकान से शराब के छह पव्वे खरीदें। इसके बाद मोटरसाइकिल पर अपने साथी छात्र रोहित को लेकर धामपुर की दिशा की तरफ एक बाग में चला गया। उसने बताया कि पांच पव्वे रोहित को पिलाएं, जबकि एक पव्वा खुद पीने के बाद चाकू से रोहित की गला काटकर हत्या कर दी।

आरोपी छात्र जुनैद ने पुलिस को बताया कि मृतक छात्र रोहित उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। सबसे अहम बात जिसने जुनैद को रोहित की हत्या करने के लिए उकसाया, वह यह सामने आई कि रोहित अक्सर जुनैद को साला कहकर संबोधित करता था। इससे वह अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था। इसके बाद उसने रोहित की हत्या करने का प्लान बनाया।

सीओ ने बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्र जुनैद के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल व मृतक छात्र का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। उनका कहना है कि आरोपी छात्र जुनैद नगर के मोहल्ला मनिहारी सराय का रहने वाला है।


Previous Post Next Post