Lakhimpur Kheri accident : भीषण सड़क हादसे में 8 ने गवाई जान, 25 से अधिक घायल

सड़क दुरघटना स्थल

लखीमपुर खेरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए सड़क हादसे में जहां बीते मंगलवार को 10 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं, आज बुधवार को लखीमपुर खीरी में भी बेहद खतरनाक सड़क दुर्घटना हो गई है। इस हादसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 25 से अधिक लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

इसे भी पढ़ें : Ayodhya : सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण

आपको बता दे, यह दुर्घटना लखीमपुर खीरी जिले में थाना ईसानगर क्षेत्र स्थित ऐरा खमरिया पुल पर हुई है। जहां आज बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस धौराहरा से लखीमपुर की तरफ आ रही थी। इसी बीच वह पुल पर एक डीसीएम से टकरा गई। इस हादसे में बस और डीसीएम वाहन के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बस में सवार यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई।

इसे भी पढ़ें : Meerut : बसपा नेता हाजी याकूब के मकान की होगी कुर्की

हादसे की सूचना मिलते ही थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। पुलिस स्थानिये व अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 2 लोगों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 25 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बस में 35 से 40 लोग सवार थे। फिलहाल पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।



Previous Post Next Post