![]() |
| प्रतीकात्मक चित्र |
नीमच : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, एक पति ने अपनी ही पत्नी के ऊपर केरोसिन डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की, ये तो अच्छा हुआ कि सही वक्त पर वहीं मौजूद बेटे ने मां के ऊपर पानी डाल दिया, इसके बाद मां को इलाज के लिए निजी अस्पताल भी भर्ती कराया, इस घटना में सख्त कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया।
घटना कि जानकारी देते हुए उमंग पिता कमलेश पाटीदार उम्र 15 वर्ष निवासी अल्हेड ने बताया की में 4 सालो से अपने माता-पिता के साथ रह रहा हूं। मेरे पिता कमलेश पाटीदार शराब पीकर आए दिन मेरी मां के साथ मारपीट करते ही रहते थे इससे परेशान होकर में अपने मामा के यहा गांव बूढ़ा चला गया था। बीती 24 सितंबर को में दोपहर के समय स्कूल से आया और मां के पास बैठा गया। उस वक्त मेरे पिता भी वही मौजूद थे और मेरी मां के साथ गाली गलोच कर रहे थे, में पास ही के कमरे में कपड़े बदलने चला गया तभी मेरी मा ने मेरे पिता को गाली देने से मना किया तो मेरे पिता ने पानी की बोटल में भरे केरोसिन को मेरी मां के उप्पर डाल दिया जब मेरी मां उठ कर वहा से भागी तब भागते समय मेरे पिता ने माचिस की तिल्ली जलाकर आग लगा दी तभी मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर भागकर आया तो मैंने आग बुझाने के लिए पूरजोर कोशिश की लेकिन आग नही बुझने पर मेने पानी से भरी कुप्पी मेरी मां पर डाल कर आग बुझाई । बड़े पापा का लडक़ा मनीष, बड़े पापा श्याम के साथ और भी गांव के लोग आ गए। नीमच के डॉक्टर ने भी मेरी मां को उदयपुर रेफर किया। अभी मेरी मां उदयपुरा के शासकीय अस्पताल में भर्ती है। मनासा थाना प्रभारी के एल दांगी से पीड़ित महिला अंगुरबाला पाटीदार के परिवार वालों द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोपों के मामले की जानकारी जानना चाही तो थाना प्रभारी ने कई बार फोन करने के बाद भी फोन उठाना उचित नहीं समझा।
क्या कहा एसएसपी ने
पति-पत्नी का विवाद होता है, जिसमें कई बार आरोप लगते ही रहते है। पुलिस घटना की सूचना के बाद वास्तविक तथ्यात्मक जांच कर रही थी। जांच के बाद घटनाक्रम सही पाए जाने पर आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी होगी। - एसएस कनेश, एएसपी नीमच।
