मेरठ। नवरात्रि डील फेस्टिवल का आफर इस समय बाजार में जबरदस्त चल रहा है। नवरात्र के दिन से लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। इस समय बाजार में तमाम तरीके के इलेक्ट्रानिक्स आइटम की बड़ी मात्रा में भरमार है। कुछ प्रोडेक्ट 50 परसेंट का डिस्कउंट दे रहे हैं तो कुछ 70 परसेंट तक का। लोटस इलेक्ट्रॉनिक्स के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट पर 70 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसी के साथ ही इसमें कार्ड शॉपिंग पर भी 10 परसेंट का कैशबैक भी मिल रहा है। ग्राहकों को 500 की छूट का लाभ उठाने के लिए कूपन कोड का भी उपयोग कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Meerut News : इस पेंट से आपका घर होगा कोरोना व अन्य बिमारियों से मुक्त, ये पेंट है केमिकल रहित
आपको बता दे, इसकी रेंज में एसी, वाशिंग मशीन, डिशवॉशर, चिमनी, एयर प्यूरीफायर, वाटर प्यूरीफायर, वैक्यूम क्लीनर, गीजर, पंखे, मिक्सर, मोबाइल, लैपटॉप, रेफ्रिजरेटर, माइक्रोवेव ओवन, आटा मेकर, कॉफी मेकर, एलईडी, होम थिएटर, गेम कंसोल, कूलर, हीटर, कंप्यूटर, कैमरा, पर्सनल केयर इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे हेयर ड्रायर, ट्रिमर, शेवर, और बहुत कुछ शामिल हैं। लोटस के ब्रांडों में सैमसंग, एलजी, सोनी, फिलिप्स, व्हर्लपूल, पैनासोनिक, वीडियोकॉन, वोल्टास, हायर, गोदरेज, लेनोवो, एचपी, डेल आदि जैसे प्रसिद्ध नाम शामिल हैं। लोटस अमेज़ॅन फायर स्टिक, इको डॉट, ऐप्पल जैसे उत्पाद भी प्रदान करता है।
इसके तमाम इलेक्ट्रिक आइटम में 50 से 70 प्रतिशत की छूट मिल रही है। लोटस ने इच्छा जताई है कि आप नवरात्रि के शुभ दिनों में अपने घर में अपने परिवारजन के पास खुशियों का आशीर्वाद लेकर आएं। इस 2022 नवरात्रि में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स खरीदकर अपने घर को खुशियों से भर दें।
