बागपत। आज शहीद भगत सिंह जयंती के मौके पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत ने सम्बद्ध द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल द्वारा आज बुधवार को गौरीपुर जवाहरनगर के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में शहीद भगत सिंह की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ युवा मंडल अध्यक्ष श्री ईनाम उल हसन व मुख्य अतिथि श्री विक्रांत तोमर ने झंडा फहराकर किया तथा प्रधानाचार्य मनोज कुमार, मोहन वीर और अन्य उपस्थित अतिथियों ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसे भी पढ़ें : Lakhimpur Kheri accident : भीषण सड़क हादसे में 8 ने गवाई जान, 25 से अधिक घायल
युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने युवा शक्ति को जाग्रत होने का आह्वान किया और कहा कि देश की युवा शक्ति में अनंत संभावनाएं है जिसके आधार पर हिंदुस्तान को विकासशील व विकसित देश बनाया जा सकता है। द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष श्री ईनाम उल हसन ने कहा कि देश की युवा शक्ति को संगठित होकर ही अपने दायित्वों को समझना होगा और राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। कार्यक्रम में श्री इनाम उल हसन व मुख्य अतिथि श्री विक्रांत तौमर ने ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी किया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय कुमार, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद ताहिर, नितेश भारद्वाज, मोहम्मद शोएब आदि मौजूद रहे।
