![]() |
| अस्पताल में एडमिट मछली व्यापारी |
वैशाली : बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में अपराधियों ने आज रविवार को मछली के थोक व्यापारी को दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर हालत में जख्मी व्यापारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है. जख्मी व्यापारी ऋतुराज मुख्यरूप से सोनपुर थाना क्षेत्र के जहांगीर पुर के रहने वाले हैं. ऋतुराज हाजीपुर मछली मंडी और छपरा मछली मंडी में मछलियों के थोक व्यवसाय करते हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में बताया गया कि ऋतुराज हाजीपुर डाक बंगला रोड स्थित मछली मंडी में अपना काम ख़त्म कर सोनपुर अपने घर बाइक से लौट रहे थे. जैसे ही ऋतुराज सोनपुर के गौतम चौक पर पहुंचे इसी बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक को रोक लिया और उनसे उनके झोले को छीनना चाहा जिसमें हुई काफी नोकझोंक के बाद अपराधियों ने ऋतुराज पर फायरिंग झोंक दी. गोली ऋतुराज के पैर में लगी. गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा होने लगे. अज्ञात बदमाशों ने आती हुई भीड़ को देखकर मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोग ऋतुराज को अच्छे से पहचानते थे इसलिए आनन-फानन में निजी वाहन से उन्हें हाजीपुर के गणपति हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले जाया गया जहां आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है. ऋतुराज के पिता रजत चौरसिया स्थानीय मुखिया रह चुके हैं. आसपास के लोग में ऋतुराज के परिवार की अच्छी मिलनसारी है.
उधर घटना की सूचना मिलते हैं हाजीपुर के जोहरी बाजार स्थिति गणपति हॉस्पिटल में ऋतुराज का हाल जानने सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई जिसमें विभिन्न पार्टियों के कई कद्दावर नेता भी शामिल थे.घटना के संबंध में ऋतुराज ने बताया कि वह मछली मंडी से अपना काम ख़त्म कर सीधा अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों से थैला छीनने और नोकझोंक में उन अपराधियों ने तमंचे से फायरिंग कर दी. गोली उनके पैर में लगी है. वहीं घटना की सूचना के बाद थाना पुलिस निजी अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
