Meerut-सपा विधायक रफीक अंसारी व महापौर सुनीता वर्मा के लापता होने के लगे पोस्टर

मेरठ। मेरठ के लिसाड़ी गेट थानाक्षेत्र में लोगों ने 'सपा विधायक रफीक अंसारी व महापौर सुनीता वर्मा वोट लेने के बाद लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है।' लिखे पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए। मौके पर मौजूद लोगों ने महापौर और विधायक को कहा कि वोट लेने के बाद कोई नजर नहीं आया है। क्षेत्र में जलभराव की समस्या से लिसाड़ी गेट के लोग परेशान हैं तथा बीमारियों से जूझ रहे हैं। उसके बावजूद विधायक व महापौर क्षेत्र का हाल जानने के लिए एक बार भी नहीं पहुंचे। जबकि चुनाव के समय ये दोनों ही घर-घर जाकर विधायक और महापौर दोनों ही वोट मांगते हैं।

आपको बता दे, लिसाड़ी गेट क्षेत्रवासी बदहाल जिंदगी पर मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों ही विधायक और महापौर यह बताएं कि बच्चे स्कूल कैसे जाएं? नमाज अदा करने के लिए मस्जिद कैसे जाएं  यही नहीं बारिश का पानी रोड पर इस कदर भर गया है जिससे आने-जाने में बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से कारोबार भी पूरी तरह से ठप हो गया है। दुकानें बंद पड़ी हैं, चुनाव के दौरान विधायक और महापौर घर-घर पहुंचते हैं लेकिन आज जब जनता परेशान है और उनकी जरुरत है तो विधायक और महापौर दोनों ही गुमशुदा हो चुके हैं।

गौरतलब है कि थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के कांच वाले पुल पर क्षेत्र के लोगों ने पूरी गली में सपा विधायक रफीक अंसारी तथा महापौर सुनीता वर्मा की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए है। लोगों ने कहा कि हमें मजबूर होकर ये पोस्टर लगाने पड़े हैं। जनप्रतिनिधि और नगर निगम अधिकारी कोई समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है। जल भराव की समस्या से क्षेत्र में बीमारी का माहौल बना हुआ है।


Previous Post Next Post