Meerut : रुड़की रोड पर किराने की दुकान में लगी भयंकर आग, युवक में कूदकर बचाई अपनी जान

मेरठ। मोदीपुरम में रुड़की रोड पर अल-सुबह ही एक परचून की बड़ी दुकान में अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया सड़क पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने किराना की दुकान में आग लगी देखी तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी ऊपर जिम में वर्कआउट कर रहे युवकों को पीछे के रास्ते से निकाल दिया।

Meerut: A fierce fire broke out in a grocery shop on Roorkee road, saved his life by jumping into a young man

आपको बता दे, पल्लवपुरम फेज वन निवासीदुकान के मालिक अजय कुमार गोयल ने बताया कि आज लगभग 6 बजे आग से लाखों का नुकसान हो गया। भयंकर लगी आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी मौके पर बुलाई गई। जिसमें बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। 

पड़ोस के लोगों ने बताया कि सुबह 6:00 बजे से ही दुकान के अंदर से पटाखे फटने जैसी आवाज आ रही थी। मालिक अजय गोयल ने रोते हुए बताया कि दिवाली को लेकर पूरी दुकान को सजाया गया था। ड्राई फ्रूट से लेकर घर के सजाने तक का हर सामान रखा हुआ था पता नहीं किस की नजर लग गई और जो दुकान में आग लगी रात में सही बंद करके गया था।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया है दुकान में आगे की ओर काफी नुकसान है पीछे कुछ सामान बचा है आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

आग पर जल्द ही काबू पाने के लिए रुड़की रोड पर पीएससी नाले पर रास्ते को बंद कर दिया गया एक और से रोड को रोक दिया गया करीब 2 घंटे तक रुड़की रोड पर ट्रैफिक वन-वे रहा जिस कारण से सुबह के समय स्कूली बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।


Previous Post Next Post