Stock Market : एक्सपर्ट बोले- अगली दिवाली तक ये 5 स्टॉक निवेशकों को कर सकते हैं मालामाल

नई दिल्ली। शेयर मार्केट में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के वक्त किस स्टॉक पर दांव लगाना सही रहेगा यह एक बड़ा सवाल होता है। IIFL Securities के रिसर्च वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने कुछ मल्टीबैगर स्टॉक की पहचान की। उनका मानना है कि ये स्टॉक (Stock Market) अगले एक साल में 100 प्रतिशत यानी निवेशकों का पैसा डबल कर सकते हैं। तो आइए जानते है वो स्टॉक कौन से हैं?

Stock Market: Expert said - these 5 stocks can make investors rich till next Diwali

1- फेडरल बैंक : कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है। अनुज गुप्ता कहते हैं कि पोजीशनल निवेशक इस स्टॉक पर दांव लगा सकते हैं। कंपनी के शेयर का भाव अगली दिवाली पर 230 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

2- रेणुका शुगर : कमजोर होते रुपये की वजह से शुगर कंपनियों के मुनाफे में तेजी देखने को मिली है। उनमें से भी रेणुका शुगर की स्थिति काफी बेहतर दिखाई दे रही है। मुहूर्त ट्रेडिंग में इस स्टॉक पर दांव लगाने वाले निवेशक अगले साल दिवाली तक मालामाल हो सकते हैं। अनुज गुप्ता का अनुमान है कि कंपनी के शेयर का भाव 120 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

3- कोल इंडिया लिमिटेड : अनुज गुप्ता कहते हैं पीएसयू स्टॉक में कोल इंडिया डिविडेंड देने के साथ-साथ एक कर्ज मुक्त कंपनी है। चार्ट पैटर्न अपट्रेंड को दिखा रहा है। कंपनी के एक शेयर का भाव 238 रुपये के मौजूदा कीमत से 500 रुपये के लेवल तक जा सकता है। 

4- डीएलएफ : कोविड-19 के बाद एक बार फिर रिएल एस्टेट की स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। ऐसे में अनुमान है कि कंपनी के शेयर आने वाले के शेयर दौरान तेजी से चढ़ सकते हैं। अनुज गुप्ता का कहना है कि इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 600 रुपये है। 

5- इंडियन होटल कंपनी : कोविड के बाद एक बार फिर होटल इंडस्ट्री के स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है। इस स्टॉक का भी रूख चार्ट पैटर्न पर काफी पॉजिटिव दिखाई दे रहा है। अनुज गुफ्ता के अनुसार कंपनी के शेयर का भाव आने वाले एक साल में 255 रुपये के लेवल से 500 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। 


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह आपको निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन होता है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से जरुर परामर्श कर लें।)


Previous Post Next Post