मेरठ। दिवाली के पहले से मेरठ में सटोरियों और जुआ खेलने वालों ने भी अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी थी। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे सटोरियों के दांव और जुआ की बिसात धरी की धरी रह गई। ऐसा मेरठ पुलिस का दावा है। बता दें दिवाली के मौके पर कुछ लोग जुआ खेलना और सटटा खेलना शुभ मानते हैं। ऐसे में दिवाली के मौके पर लोग सैकड़ों से लेकर लाखों तक के दांव लगाते हैं। इस बार भी दिवाली से पहले सटोरियों ने दांव लगाने की पूरी तैयारी की थी।
आपको बता दे, थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने दिवाली से ठीक पहले सटटाकिंग को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इससे जहां पुलिस की तत्परता दिखाई दी। वहीं सटोरियों में भी बुरी तरह दहशत फैल गई। बता दें कि जिस सटटा किंग को पुलिस ने पकड़ा था। वह किराए के कमरे में दिवाली के मौके पर लाखों का सटटा लगाने की प्लानिंग कर चुका था। पुलिस ने ऐन मौके पर छापामारी कर सटोरियों की पूरी प्लानिंग को ध्वस्त कर दिया। जिसके चलते इस साल दिवाली के मौके पर अप्रत्याशित रूप से सटटा और जुआ खेलने वालों में काफी कमी देखी गई।
इसे भी पढ़ें : एक्सपर्ट बोले- अगली दिवाली तक ये 5 स्टॉक निवेशकों को कर सकते हैं मालामाल
एक और पुलिस इसका श्रेय लेने में जुटी है। मेरठ एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि सभी थानों को निर्देश दिए थे कि कहीं पर अगर सटटा करोबार होता पाया गया तो इसकी सीधी जिम्मेदारी थाना प्रभारियों की होगी। पुलिस की सख्ती के चलते ही इस बार कहीं से सटटा या जुआ खेलने की कोई सूचना नहीं आई।
