Sultanpur : भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ 15 फीट गहरा गड्ढा, कई गाड़ियां गिरीं

UP News : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हलियापुर के पास अचानक सड़क धंस गई और लगभग 15 फ़ीट का गड्ढा हो गया। हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं। सूचना पर यूपीडा टीम और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया। रातों रात यूपीडा ने गड्ढे को भरकर पैच कर दिय।

Sultanpur: 15 feet deep crater on Purvanchal Expressway due to heavy rain, many vehicles fell

सुल्तानपुर। उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दावों की पोल इस बरसात में खुल गयी। लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दो दिन से हो रही भीषण बरसात में धंस गया। सड़क बैठने से लगभग 15 फीट लंबा गड्ढा हो गया। तथा देर रात हुए इस गड्ढे में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गुजर रही कार के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिली।

फिलहाल यूपीडा की ओर से गड्ढे को रातों- रात ठीक कर दिया गया। लेकिन इसको लेकर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को घेर लिया है। कांग्रेस ने लिखा है कि सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा? 

22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण बीते वर्ष 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर  में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था। इस प्रोजेक्ट से जनपद लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर को जोड़ा गया था।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आपातकालीन स्थिति में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के लैंडिंग/टेकऑफ भी कर सकते हैं। इसके लिए सुल्तानपुर में 3.2 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी का निर्माण भी हुआ है। दो दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते इस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में हलियापुर के पास अचानक सड़क धंस गयी और लगभग 15 फ़ीट का गड्ढा हो गया।

इसे रातों-रात यूपीडा ने भरकर सही कर दिया। बताया जा रहा है कि इस गड्ढे के कारण कई कार भी क्षतिग्रस्त हुई, लेकिन किसी बड़े हादसे से लोग बच गए। इस मामले में कांग्रेस ने ट्वीट करके लिखा है, 'हाल-फिलहाल ही बना पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया.' 


Previous Post Next Post