Bhopal : फिर बनेंगे नये आधार कार्ड, सभी को कराना होगा अपडेट

भोपाल। मध्यप्रदेश के करोड़ों आधार कार्ड धारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। अब 10 साल पुराने ऐसे सभी धारकों को नए आधार कार्ड दिए जाएंगे जिन्होंने इस अवधि में अपने कार्ड अपडेट नहीं कराए हैं। यानि 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करने का यह निर्णय लिया है।

Bhopal: New Aadhar cards will be made again, everyone will have to update

आधार कार्ड का उपयोग आम नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पाने के लिए करते रहे हैं। साथ ही इसका उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी होता है। आधार कार्ड अब देश के सभी नागरिकों के लिए सबसे आधारभूत पहचान बन गया है। यहां तक कि इसके बिना होटलों में कमरे तक नहीं दिए जाते हैं। देश की सभी मूलभूत सेवाओं में भी आधार कार्ड नंबर या कार्ड की प्रतिलिपि लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

जिन नागरिकों के कार्ड पुराने हो गए हैं या अस्पष्ट हो गए हैं, वे नए कार्ड बनवा सकेंगे। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार ऐसे आधारकार्डधारी जिन्होंने पिछले 10 साल में आधार कार्ड कभी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें अब अपने आधार कार्ड अपडेट कराने होंगे। अधिकारियों के अनुसार इससे आधार कार्ड धारियों को भी सुविधा होगी। आधार कार्ड के अपडेट कराने से जिन नागरिकों के कार्ड पुराने हो गए हैं या अस्पष्ट हो गए हैं, वे नए कार्ड बनवा सकेंगे।

आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में होने वाली असुविधा से भी बचा जा सकेगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार इससे आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन में होनेवाली असुविधा से भी बचा जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में आधार कार्ड धारकों को डाक्यूमेंट अपडेट की सुविधा निर्धारित शुल्क के साथ प्रदान की गई है।



Previous Post Next Post