Aligarh : 100 के नोट फीड करने पर एटीएम मशीन ने उगले 500 के नोट, पैसा निकालने वालों में लगी होड़

अलीगढ़। अलीगढ़ के खैर कस्बे में लगे एक एटीएम में आई तकनीकी खराबी का लोगों ने जमकर फायदा उठाया। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति एटीएम से रुपये निकालने के लिए 100-100 के नोट फीड किए, लेकिन एटीएम मशीन से 500-500 के नोट निकल गए। इसकी जानकारी मिलते ही एटीएम के बाहर लाइन लग गई और लोगों ने 18 ट्रांजेक्शन करते हुए करीब दो लाख रुपये अधिक निकाल लिए। इसी बीच एक व्यक्ति ने रुपये अधिक निकलने की सूचना गार्ड की सहायता से बैंक अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद एटीएम को बंद कर दिया गया। अब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से अधिक पैसा पाने लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, ताकि पैसों की वसूली की जा सके।

Aligarh: ATM machine spews 500 notes after feeding 100 notes, there is a competition among those who withdraw money

दरअसल, यह घटना अलीगढ़ जिले के खैर कस्बा क्षेत्र स्थिति अग्रसेन मार्केट की है। जहां बैंक आफ इंडिया की ब्रांच के मुख्य प्रबंधक विकास शर्मा ने त्योहारों को देखते हुए 21 अक्टूबर को एटीएम में 10 लाख रुपये डालने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एटीएम में 500-500 के कुल दो हजार नोट डाले गए थे। लेकिन, अगले ही दिन 22 अक्टूबर की रात एटीएम में 100 के नोट फीड करने पर 500 के नोट निकलने लगे। इसके बाद लोगों ने कुल 18 ट्रांजेक्शन में एक लाख 96 हजार रुपये अधिक निकाल लिए।

इसे भी पढ़ें : मेरठ में सट्टा किंग के पकड़े जाने से सटोरियों में दहशत, दिवाली पर नहीं लगा सके जुआ-सट्टे का दांव

बैंक ऑफ इंडिया के खैर शाखा कैशियर सैयद शारिक अली का कहना है कि 23 अक्टूबर को नरहौला इस्लामपुर गांव के रहने वाले मुमताज अली पैसा निकालने एटीएम पहुंचे थे। उन्होंने 2 हजार रुपये निकालने के लिए एटीएम में 100-100 के नोट विकल्प को फीड किया तो 500-500 के 20 नोट निकल आए। उनकी सूचना के बाद इस संबंध में एटीएम में नोट डालने वाली सीएमएस एजेंसी के ब्रांच मैनेजर ओंकार सिंह के साथ बैंक मैनेजर को जानकारी दी गई।

जांच के बाद पता चला है कि एटीएम में तकनीकी खराबी आने से जहां एक लाख 96 हजार रुपये अतिरिक्त निकाले गए हैं। वहीं दो लोगों ने अधिक राशि निकाली है। एक ने लगातार 8 ट्रांजेक्शन करते हुए 60 हजार रुपये अतिरिक्त निकाले हैं तो दूसरे ने लगातार 7 ट्रांजेक्शन करते हुए 52 हजार रुपये अतिरिक्त निकाले हैं। इससे साफ होता है कि ट्रांजेक्शन जानबूझकर किया गया है।


Previous Post Next Post