12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को गोलियों से भूना

सीतापुर : सीतापुर जिले के एक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्र ने अपने ही प्रिंसिपल को गोलियों से भून दिया। फिलहाल प्रिंसिपल की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। प्रिंसिपल को चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल को तीन गोलियां सिर और जांघ में लगी हैं। घटनाक्रम के मुताबिक, प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा ने दो छात्रों की लड़ाई को खत्म करने के लिए आरोपी छात्र को डांटते हुए दो थप्पड़ मार दिए थे। इसके बाद अगले दिन छात्र बैग में पिस्टल छिपाकर पहुंचा। जैसे ही वह प्रिंसिपल के पास पहुंचा तो आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल आरोपी छात्र फरार बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें : दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कई की मौत

दरअसल, घटना सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र स्थित जहांगीराबाद के आदर्श रामस्वरूप इंटर कॉलेज की है। इस स्कूल में राम सिंह वर्मा प्रिंसिपल और उनके छोटे भाई अमर सिंह वर्मा प्रबंधक हैं। अमर सिंह वर्मा का कहना है कि 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने बीते शुक्रवार को एक अन्य छात्र को पीट दिया था। इसको लेकर प्रिंसिपल ने उसे डांटते हुए दो थप्पड़ मार दिए थे। आज शनिवार को प्रिंसिपल राम सिंह वर्मा जैसे ही स्कूल पहुंचे तो छात्र ने उन पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी। प्रिंसिपल के सिर और जांघ में गोली लगी है। बेहद गंभीर हालत में उन्हें लखनऊ ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

आरोपी छात्र देकर गया था धमकी

घायल प्रिंसिपल की बहू अंजली का आरोप है कि छात्र थप्पड़ मारने पर प्रिंसिपल को गोली मारने की धमकी देकर गया था। हमे लगा की वह गुस्से में बोल गया होगा। इसलिए धमकी पर अधिक ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र आए दिन स्कूल में किसी न किसी से झगड़ा करता ही रहता था। वह छात्रों के साथ व शिक्षकों से भी मारपीट और अभद्रता कर चुका है।

सदरपुर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि 12वीं के छात्र ने प्रिंसिपल को गोली मारी है। गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल का इलाज लखनऊ में जारी है। वहीं, छात्र फरार है। पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए बराबर दबिश दे रही हैं।


Previous Post Next Post