बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल : मेरठ जिलाधिकारी

मेरठ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा एनसीआर में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते अब आगामी दो दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मेरठ मंडल के मेरठ, हापुड, बागपत, बुलंदशहर आदि जिलों में कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। मेरठ में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कक्षा 1 से कक्षा 8 तक स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं। कल शनिवार और उसके बाद रविवार। यानी कक्षा आठ तक के स्कूलों में दो दिन अवकाश रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने भी मेरठ और एनसीआर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मेरठ। मेरठ में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का शनिवार को अवकाश रहेगा। ये निर्देश जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा की ओर से जारी किया गया हैं। जिलाधिकारी ने भारी बारिश के चलते कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस समय बीते 24 घंटे से मेरठ और एनसीआर में काफी बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते कई जिलों में स्थिति बेहद खराब हो गई है। मेरठ में भी कई जगह जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने भी आने वाले 48 घंटों में भीषण बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आपको बता दे कि मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने भीषण बारिश की संभावना के चलते ही स्कूलों में अवकाश का आदेश जारी किया है। कल शनिवार को मेरठ के अलावा अन्य जिलों में भी अवकाश की घोषणा स्थानीय जिलाधिकारी के माध्यम से की गई है। बागपत में शुक्रवार यानि आज भी स्कूलों में अवकाश रहा था। और कल शनिवार को भी बागपत में स्कूलों में अवकाश रहेगा। कई दिनों से मेरठ और एनसीआर में बारिश हो रही है। वहीं बीते गुरुवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। आज शुक्रवार को भी मेरठ में सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें : सिखाया जा रहा शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ाने का तरीका

प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 48 घंटे में मेरठ मंडल और सहारनपुर मंडल में भीषण बारिश की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते मेरठ मंडल के सभी जिलों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में दो दिन अवकाश रखा गया है। कल शनिवार के चलते अवकाश के आदेश जिलाधिकारी की ओर से दिए गए हैं। जबकि आगामी 25 सितंबर को रविवार के चलते स्कूलों में अवकाश रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मेरठ में सितंबर के महीने में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है। बारिश के चलते मेरठ की कई कालोनियों में जलभराव वह का हाल बेहाल हो गया है। जिससे वहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Previous Post Next Post