Bareli: बाथरूम में नहा रही युवती का पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो, केस दर्ज

प्रतीकात्मक चित्र

बरेली। बरेली जिले में एक महिला का नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी ओर बाथरूम में नहा रही थी। इसी बीच अचानक पड़ोसी पहुंचा और महिला का चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया। हालांकि महिला ने उसे वीडियो बनाते हुए देख लिया तो पुलिस से शिकायत करने की बात कही। इस पर आरोपी उसे धमकी देते हुए वहां से चला गया। महिला की शिकायत पर पुलिस आरोपी पड़ोसी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र की है। थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि घटना आज गुरुवार सुबह की है। घर के सभी लोग काम पर गए थे और वह घर में अकेली थी। वह बाथरूम में नहाने गई थी। इसी बीच अचानक पड़ोसी संजीव घर आ गया और उसकी नहाते समय अश्लील वीडियो बना ली। जब उसनेे देखा तो विरोध किया, लेकिन आरोपी धमकी देते हुए चला गया।

पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसने अपने जेठ को फोन कर आपबीती सुनाई। इस पर जेठ आरोपी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपी का मोबाइल चेक किया तो उसमें नहाने का वीडियो मिला। यह देख आरोपी घर छोड़ भाग निकला। उसके परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पीड़िता ने बताया कि जब वह पुलिस से शिकायत करने आ रही थी तो आरोपी की पत्नी बेटे के साथ उसके पास पहुंची और कहने लगी की मैं संजीव को खुद उसे सौंप दूंंगी, लेकिन पुलिस में शिकायत न करो। जो दंड देना है, तुम ही दे दो। इस संबंध में इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Previous Post Next Post