Mathura: सौतेले पिता ने मासूम बच्चे को डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

प्रतीकात्मक चित्र

मथुरा। मथुरा जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है, जिसमें पिता पुत्र के रिश्तों पर भी एक बड़ा सवालिया निशान लगा दिया। जहां अपने ही बेटे को पिता ने डंडे से पीटपीटकर मार डाला। हैवान बने बाप ने मासूम 11 वर्षीय बच्चे की हत्या महज इसलिए कर दी कि, वह गंदे पैरों से बेड पर चढ़ गया था। घटना बीती देर रात की है जहां गुस्साए बाप ने मासूम को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें : बाथरूम में नहा रही युवती का पड़ोसी ने बनाया अश्लील वीडियो

जहां पहले पति की मौत के बाद करीब 3 माह पहले नीलम ने हाथरस के अजरोई निवासी प्रेम वीर पुत्र बच्चू सिंह से दूसरी शादी कर ली थी। नीलम अपने दो मासूम बच्चों के साथ प्रेम वीर के साथ रहने लगी। लेकिन उसे क्या पता था कि, पहले पति की मौत के बाद जिस दूसरे पति में वह अपना सहारा ढूंढ रही है वह उसके बुढापे की लाठी भी छीन लेगा। घटना बीती रात की है जब 11 वर्षीय राजू बेड पर गंदे पैरों से चढ़ गया। बच्चे की इस मासूमियत भरी छोटी सी शरारत ने हैवान बने सौतेले बाप का पारा आसमान पर पहुंचा दिया। 

इसे भी पढ़ें : कोयला माफिया के जब्त फार्म हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा

उसने मासूम बच्चे को समझाने की बजाय बेरहमी के साथ इतना पीटा कि, बच्चे ने दम तोड़ दिया। बेचारी मां ने अपने बच्चे को बचाने का लाख जतन किया, लेकिन उस हैवान पिता के सामने उसकी एक ना चली। सौतेले बाप की हैवानियत तो देखिए, बच्चे को मारने बाद प्रेमवीर चैन की नींद भी सो गया। उधर बच्चे की मौत के बाद उसकी मां पूरी रात बिलखती रही। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और सोते हुए हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया।



Previous Post Next Post