Itava : बास्केटबाल रैफरी यशवर्धन राना की ट्रेन से गिरकर मौत

यशवर्धन राणा

इटावा। इटावा के भरथना रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में ट्रेन से गिरने से बास्केटबाल रैफरी यशवर्धन राना की मौत हो गई। यशवर्धन संगम एक्सप्रेस मेरठ से कानपुर जा रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी।

बताते चले जनपद मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र के सुभाष निवासी 28 वर्षीय यशवर्धन राणा बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी थे और मैच में रैफरी भी बना करते थे। बीती 23 सितंबर से कानपुर में शुरू हुए 61वीं सीनियर उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए यशवर्धन बीती शनिवार को ट्रेन से जा रहे ‌थे। इस दौरान भरथना में पोल संख्या 1142/6 और 1142/4 के बीच वह ट्रेन से निचे गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।

इसे भी पढ़ें : कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह प्रतिनियुक्ति पर संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

रविवार सुबह खेत पर गए ग्रामीणों ने रेलवे लाइन किनारे यशवर्धन शव पड़ा हुआ देखा। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कपिल देव सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा यशवर्धन के शव के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त की जा सकी।

बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष व पूर्व अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी आरएस बेदी ने बताया कि रेफरी संगम एक्सप्रेस की एस 5 कोच में बर्थ संख्या 64 पर यात्रा कर रहे थे। उनकी आकस्मिक मौत से सभी खिलाड़ियों में शोक का माहौल बना हुआ है। यशवर्धन सरल और मिलनसार स्वभाव के थे। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि रैफरी ट्रेन से कैसे गिरे इस बात की जानकारी की जा रही है तथा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल करके कार्रवाई की जायेगी।


Previous Post Next Post