नई दिल्ली। आज सितंबर महीने का आखिरी दिन है. कल से नया महीना शुरू हो जाएगा. आपको पता होगा अक्टूबर में कई सारे त्योहार होते हैं. दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली, छठ पूजा जैसे बड़े त्योहार इसी महीने में आते हैं. अब जब इतने त्योहार होंगे तो यह तो निश्चित ही है कि अक्टूबर में छुट्टियां भी भरपूर होंगी. यही कारण है कि अक्टूबर के महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम होगा. यानी 21 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आपका इरादा भी अगले महीने बैंक जाने का है, तो हॉलीडे लिस्ट देखकर ही बैंक जाएं.
इसे भी पढ़ें : बैंककर्मी ने तनाव के चलते की आत्महत्या
बैंकों में किस दिन अवकाश होगा, इसकी जानकारी रिजर्व बैंक देता है. रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष के लिए अवकाश सूची तैयार करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक अक्टूबर में 21 दिन बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्ट्रीय हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्यों में ही बैंक शाखाएं बंद होंगी. इसलिए जरूरी नहीं है कि अगर किसी दिन पंजाब में बैंकों को छुट्टी हो तो उस दिन महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहें.
इसे भी पढ़ें : किसान पिता की हत्या के राज का बेटी ने किया खुलासा, वजह जानकार हैरान हो जायेंगे आप
आप उठा सकते है ऑनलाइन सेवाओं का फायदा
बैंकों की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं. आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि जिस बैंक से आप जुड़े हैं, वो कितनी तरह की बैंकिंग सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराता है. इसका फायदा यह होगा कि हो सकता है कि जिस काम के लिए आप बैंक जाने की सोच रहे हैं, वो ऑनलाइन ही हो जाए और आपको बैंक ब्रांच जाना ही न पड़े. हालांकि, अब भी कई ऐसे काम हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर ही किए जा सकते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों की छुट्टियों की जानकारी होनी चाहिए.
