Meerut News : राजनैतिक दलों के साथ जिलाधिकारी मेरठ ने की अहम बैठक

जिलाधिकारी मेरठ अधिकारी व राजनीतिक दल

मेरठ। आज कलक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा की अध्यक्षता में नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण 2022 के संबंध में राजनैतिक दलों के साथ एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिलाधिकारी मेरठ द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देशित किया गया कि समस्त राजनीतिक दलों को आवश्यक फार्मेट, बीएलओ सूची तथा अन्य आवश्यक सूची समय से उपलब्ध कराना तुरंत सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें : आजम खान पर दर्ज मुकदमे झूठे : शिवपाल सिंह

उन्होंने कहा कि बूथ बदले जाने, वोटर लिस्ट, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना, वोटर लिस्ट में नाम घटाना आदि सभी दस्तावेज़ समय से संबंधित अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए। जिससे कि आवश्यक कार्रवाई समयान्तर्गत हो सके। इसी के साथ ही समस्त राजनीतिक दलों से विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। इस दौरान राजनैतिक दलों ने प्रशासन को चुनाव संबंधी कुछ सुझाव भी दिए। राजनैतिक दलों से मिले सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी मेरठ ने कहा कि पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी समस्त राजनीतिक दलो से समन्वय स्थापित करते हुये समस्त कार्रवाई निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित कराये। समस्त बीएलओ को निर्देशित किया जाये कि वह डोर-टू-डोर जाकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य दिये गये दायित्वों का निवर्हन निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। संबंधित अधिकारी लगातार मीटिंग एवं निगरानी रखते हुये कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post