हरिद्वार। हरिद्वार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बेहतर प्रदर्शन करने की संभावना है. इसको लेकर मतगणना जारी है और सभी नतीजे आज गुरुवार दोपहर तक घोषित किए जाने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इस चुनाव के लिए बीते सोमवार को मतदान हुआ था और नतीजे बीते 28 सितंबर को घोषित किए जाने थे, लेकिन देर रात तक भी रिजल्ट घोषित नहीं किए गए और अभी भी मतगणना जारी है.
बीजेपी जीत सकती है 15 सीटें
उपलब्ध रुझानों से संकेत मिला है कि भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार पंचायत बोर्ड की 44 में से 15 सीट जीत सकती है. भाजपा के ग्राम और क्षेत्र पंचायतों में भी पहली बार अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना है. हरिद्वार में छह ब्लॉकों की 4305 सीटों पर हुए मतदान के वोटों की गिनती ब्लॉकवार 277 टेबल पर की जा रही है. बीते बुधवार की रात नौ बजे तक ग्राम प्रधान की 316 सीटों में से 94 का रिजल्ट जारी हुआ था. क्षेत्र पंचायत की 218 सीटों में से 27 का परिणाम जारी किए गए हैं, लेकिन जिला पंचायत की 44 सीटों में अभी तक एक भी सीट क्लियर नहीं हुई है.
85.2 फीसदी हुआ था मतदान
हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छह ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए बीते 26 सितंबर को वोट डाले गए थे और 85.20 फीसदी मतदान हुआ था. इसके लिए वोटों की गिनती बीते 28 सितंबर को शुरू हुई और अब भी जारी है.
पिछले चुनावों में अच्छा नहीं रहा था BJP का प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चुनावों में जिला पंचायत बोर्ड की केवल तीन सीट पर जीत हासिल की थी. हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों पर बीते वर्ष 2017 में भाजपा ने 8 पर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा हरिद्वारा में केवल तीन सीटों पर सिमट गई थी.
Tags
Uttarakhand
