Mau : कोयला माफिया के जब्त फार्म हाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा

मऊ : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में बीती बुधवार देर रात माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगी उमेश सिंह के आलीशान त्रिदेव भवन फार्म हाउस में भीषण आग लग गई. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस दौरान करोड़ों का सामान आग में जलकर स्वाहा होने की बात कही जा रही है. बता दें कि पिछले दिनों ही जिला प्रशासन ने कोयला माफिया उमेश सिंह के सराय लखंसी थाना क्षेत्र के सिविल लाइन भुजौटी स्थित आलिशान फार्म हाउस को सील किया था. इस फार्म हाउस की अनुमानित कीमत करीब 47 करोड़ रुपये है.

त्रिदेव भवन के मालिक उमेश सिंह ने बताया कि सुबह सूचना मिली की हमारे मकान में आग लगा दी गई है. चोरी के बाद 2 मंजिला इमारत में आग लगाई गई, जिसमें वहां रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान है. अभी तक हम लोग अंदर नहीं गए हैं. उनका आरोप है कि चोरों ने चोरी के बाद आग लगाई है.

इसे भी पढ़ें : Lucknow : सुप्रीमो मुलायम के बाद अब अखिलेश यादव ने किया सपा अधिवेशन को लेकर बहुत बड़ा बदलाव

पूरे मामले में चीफ फायर अफसर सुभाष का कहना है कि दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. दो कमरों में भीषण आग लगी थी. अभी अनुमान लगाया जा रहा है कि कितने की संपत्ति आग में नष्ट हुई है. यह पुलिस द्वारा कुर्क की गई संपत्ति है. आग कैसे लगी इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

गौरतलब है कि पुलिस ने बीते 6 सितंबर को उमेश सिंह की इस संपत्ति को कुर्क करते हुए सील कर दिया था. जिसकी वजह से उमेश सिंह को घर का सामान निकालने का वक्त नहीं मिला. अब परिवार का कहना है कि चोरी के बाद आगजनी की गई. उधर सीओ धनंजय मिश्रा का कहना है कि पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है. आग कैसे लगी इसका पता लगाया जाएगा.


Previous Post Next Post