सिखाया जा रहा शिक्षकों को खेल-खेल में पढ़ाने का तरीका

मेरठ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में अब बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षक मनमाने तरीके से स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ा सकेंगे। सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने का रोचक तरीका शिक्षकों को सिखाया जा रहा है। यूपी के सभी बीआरसी केंद्रों पर इन दिनों निपुण भारत अभियान के तहत प्रशिक्षण चल रहा है। इस प्रशिक्षण में प्राथमिक विद्यालयों की टीचिंग स्किल मजबूत की जा रही है।


मेरठ। मेरठ के पूर्वा अहिरान बीआरसी सहित सभी केंद्रों पर प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। जिले के सभी 13 ब्लॉकों में इस समय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को यह ट्रेनिंग दी जा रही है। रोजाना 100-100 शिक्षकों को एक एक प्रशिक्षण केंद्र पर भेजा जा रहा है। इस तरह हर रोज 1300 शिक्षकों को अभियान में प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 22 सप्ताह का समय शिक्षकों को दिया है।

निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान प्राप्त करने और कक्षा-तीन तक के सभी बच्चों को पढ़ने-लिखने और संख्या ज्ञान बढ़ाने का लक्ष्य है। कक्षा तीन के छात्रों को घर या स्कूल में उपयुक्त शब्दावली का उपयोग करने की सीख दी जा रही है। बाल वाटिका, कक्षा 1-3 के लिए शब्दों के लिखने-पढ़ने का अभ्यास कराना है।

निपुण लक्ष्य
भाषा
- बालवाटिका निर्धारित सूची में से दो अक्षर वाले पांच शब्दों को सही से पढ़ लेते हैं
- कक्षा 1- 5 सरल शब्दों (2 अक्षर) से बने वाक्य पद लेते हैं।
- कक्षा 2-अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं। अनुच्छेद को पढ़ कर 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।
- कक्षा 3- अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं। अनुच्छेद को पढ़ कर 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।
गणित
- बालवाटिका -10 तक की संख्याएं पढ़ लेते हैं व दी गई संख्याओं वस्तुओं आकृतियों एवं घटनाओं को कम में व्यवस्थित कर लेते हैं।
- कक्षा 1- एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% प्रत्रों को सही हल कर लेते हैं।
- कक्षा 2- जोड़ (योग 99 तक) एवं घटाव (दो अंकीय) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।
- कक्षा-3 जोड़ (योग 999 तक) एवं पटाव (तीन अंकीय) के 75% प्रत्रों को सही हल कर लेते हैं। 2 से 10 तक संख्याओं से गुणा (गुणनफल 100 तक) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।


इन बिंदुओं पर रखना है ध्यान
कक्षा तीन में घर या स्कूल में उपयुक्त शब्दावली का उपयोग
लिखने के लिए क्रिया शब्दों, नामकरण और विराम चिह्नों के बारे में होनी है दक्षता
समुदाय एवं ग्राम पंचायत के माध्यम से होगी शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक
शिक्षण में वीडियो का होगा अधिक प्रयोग
दोस्तों व शिक्षकों से बात करना।
अपने आसपास की वस्तुओं के संदर्भ में तुलनात्मक शब्दों का उपयोग करना।


Previous Post Next Post