आगामी रविवार को खुलेंगे मेरठ के स्कूल-कालेज

आगामी रविवार को मेरठ जिलेे के सभी स्कूल व कालेज खोले जाएंगे। इन स्कूल कालेजों में आधार नंबर को वोटर कार्ड से लिंक कराने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। ये विशेष कैंप उन्हीं स्कूल और कालेजों में लगाए जाएंगे जहां पर पूर्णरूप से मतदेय और मतदान स्थल बनाए जाते हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है। इसके लिए सभी स्कूल और कालेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं।


मेरठ। अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने सूचित करते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किये जाने का कार्यक्रम 1 अगस्त 2022 से शुरू है। संदर्भित कार्यक्रम हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ द्वारा आगामी 25 सितंबर 2022 को विशेष तिथि घोषित की गयी है। उक्त तिथि में जनपद के समस्त स्कूलों व कालेजों तथा अन्य भवन जिसमें मतदान केन्द्र स्थापित किये जाने है, उन्हें रविवार को खुलवाने की व्यवस्था संबधित प्रधानाचार्य एवं अन्य सभी संबंधित अधिकारी करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक बूथ पर पदाभिहित अधिकारी एवं बूथ लेविल अधिकारी मतदाता सूची तथा समस्त आवश्यक सामग्रियों के साथ उपस्थित रहेंगे।

विशेष तिथि में स्कूलों व कालेजों तथा अन्य भवन जिसमे मतदान केन्द्र स्थापित हैं, वह बन्द पाए जाते हैं, तो संबंधित प्रभारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा-32 के तहत नियमानुसार वैद्यानिक कार्रवाई की जायेगी। जिसके लिए संबंधित स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता अक्षमय होगी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किये जाने की कार्रवाई 1 अगस्त 2022 से प्रारम्भ की जा रही है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नंबर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जायेगा। फार्म-6बी ऑनलाईन उपलब्ध होगा। स्व प्रमाणन के साथ सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/ ऐप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाईल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व० प्रमाणिकरण के बिना मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नको के साथ फार्म-6बी ऑनलाईन जमा किया जायेगा।


आधार नंबर एकत्रीकरण हेतु विशेष अभियान आगामी 25 सितंबर यानि रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा। जहाँ पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नंबर भरकर मूथ लेबिल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओ द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैछिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जायेगा कि उनके द्वारा आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नंबर को सार्वजनिक नहीं किया जायेगा।

उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्माे को परिवर्तित किया गया है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि वह अपनी स्वेच्छा से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र करने हेतु निर्धारित फार्म 6बी में अपना आधार नम्बर अंकित करके हार्ड कॉपी में अपने बूथ लेबिल आफिसर/तहसील पर स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों/आनलाईन किये जाने हेतु अपना सहयोग प्रदान करें।

Previous Post Next Post