दुबई में रहकर कार साफ करने का काम करने वाले एक नेपाली युवक भरत की 21 करोड़ की लॉटरी लगते ही उसकी किस्मत चमक गई. भरत ने दोस्तों के साथ मिलकर मेह्जूज़ ड्रा की लॉटरी खरीदी थी, जिसका विजेता बनने के बाद अब वो अपने देश नेपाल वापस लौट जाने की तैयारी में जुट गया है.
![]() |
| नेपाली युवक की दुबई में चमकी किस्मत |
दुबई : कब किसकी किस्मत बदल जाए कहा नहीं जा सकता. कब किसके सितारे बुलंदी पर हो और कब किसी की भी किस्मत के साथ करिश्मा हो जाए कोई नहीं जानता. आपको बता दे, कुछ ऐसा ही हुआ उस युवक के साथ, जिसकी किस्मत चमकी तो वो 21 करोड़ की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया. लेकिन इससे पहले वो मेहनत मजदूरी कर पेट पालता था.
आपको बता दे, दुबई में रहकर कार साफ करने का काम करने वाले नेपाली युवक भरत की 21 करोड़ की लॉटरी लगते ही उसकी किस्मत चमक गई. भरत ने दोस्तों के साथ मिलकर मेह्जूज़ ड्रा की लॉटरी खरीदी थी, जिसका विजेता बनने के बाद अब वो अपने देश नेपाल वापस लौट जाने की तैयारी में जुट गया है.
यह भी पढ़ें : होठों का कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खें
नेपाली युवक ने दुबई में एक की दुबई में लॉटरी में जीते 21 करोड़
भरत अपना गांव देश और घर बार छोड़कर दुबई में रोज़ी रोटी के लिए गया था. जहां वो दूसरों की कार साफ करके अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश में था. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी किस्मत रातों रात ही बदल जाएगी और वो कार क्लीनर से सीधा करोड़पति बन जाएगा. मूल रूप से नेपाल के रहने वाले युवक भरत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक लॉटरी का टिकट खरीदा था. लेकिन शायद भरत ने भी नहीं सोचा होगा की अचानक उसकी किस्मत ऐसी बलवान हो जायेगी कि वो सीधे 21 करोड़ का लकी ड्रॉ जीत जायेगा. लेकिन किस्मत ने खेल दिखा दिया था भरत अब करोड़पति बन चुका था. लिहाजा अब वह अपने देश नेपाल वापस जाना चाहता हैं. इतनी बड़ी लॉटरी जीतने वाला भरत अपने देश का पहला नागरिक हैं. वो आगामी 27 सितंबर को घर वापसी की तैयारी में हैं.
भरत का जीवन बहुत संघर्षपूर्ण है. दुबई में रहकर भरत पिछले 3 सालों से कार वॉश का काम कर रहा था. उसके पिता भी रिक्शा चलाते हैं. भाई बेहद बीमार रहता है. उसे ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी है. जिसका इलाज दिल्ली में इलाज चल रहा है. लिहाजा भरत जीती हुई लॉटरी के पैसों से अपने परिवार की जिम्मेदारियां पूरी करने में जुट जाना चाहता हैं. आपको बता दे, इससे पहले केरल के रहने वाले ऑटोरिक्शा ड्राइवर अनूप ने ओणम के उपलक्ष्य में 25 करोड़ की लॉटरी जीती थी. जिसे टैक्स काटकर करीब ₹15 करोड़ मिले थे. वहीं भरत की बात करें तो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर महज़ूज़ लॉटरी खरीदी थी. अब वो नेपाल वापस जा रहे हैं लेकिन फिर वापस आकर महज़ूज ड्रॉ में किस्मत आज़माएंगे.
