![]() |
| अलीगढ़ में इस दिन से नुमाइश मैदान में लगेगा आतिशबाजी का बाजार |
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दीपावली के त्योहार पर ऐतिहासिक नुमाइश ग्राउंड में लगने वाला आतिशबाजी का बाजार इस बार आगामी 16 से 26 अक्टूबर तक लगेगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरजोर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके साथ ही आतिशबाजी बिक्री के लिए अस्थाई लाइसेंस के लिए कोई भी व्यक्ति आगामी 10 अक्टूबर तक कलक्ट्रेट कार्यलय में आवेदन कर सकता है। साथ ही अस्थाई लाइसेंस के लिए सीएफओ व पुलिस की रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
आपको बता दें कि कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र स्थित नुमाइश मैदान में हर साल दीपावली के मौके पर जिले का प्रमुख आतिशबाजी का बाजार लगता है। जिसके चलते दीवाली का त्योहार और अधिक खास बन जाता है। आपको बता दें कि नुमाइश मैदान में लगने वाले इस आतिश बाजार में करीब दो सौ से अधिक दुकानदार शामिल होते हैं। जिसके चलते जिला प्रशासन इन दुकानदारों के लिए अस्थाई लाइसेंस जारी करता है। जिसे लेकर सिटी मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारी विस्फोटक प्रदीप वर्मा ने का कहना है कि दीपावली के मौके पर प्रदर्शनी परिसर में अस्थाई लाइसेंसदारों का आतिशबाजी विक्रय के लिये आगामी 16 से 26 अक्टूबर तक बाजार लगाया जाना है।
उन्होंने बताया कि आतिशबाजी विक्रय करने के लिए अस्थाई लाइसेंस बनवाने के लिये इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन पुलिस व सीएफओ की रिपोर्ट पूरी कराकर आगामी 10 अक्टूबर तक तक कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कर दें। जबकि लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए कुछ लोगों ने आवेदन कर भी दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन कदापि स्वीकार नहीं किया जाएगा। जबकि आतिशबाजी संघ के अध्यक्ष प्रदीप गंगा ने सभी दुकानदारों से समय से आवेदन करने की अपील की गई है।
