Ghaziabad: गैस सिलेंडर फटने से गिरा मकान, 2 बच्चों सहित 3 की मौत

Ghaziabad: House collapsed due to gas cylinder explosion, 3 killed including 2 children
गैस सिलेंडर फटने से गिरा मकान, 2 बच्चों सहित 3 की मौत

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी इलाके के बबलू गार्डन निठौरा में गैस सिलेंडर फटने से एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे  में दबकर 2 बच्चों सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य के दबे होने की सूचना है। मौके पर पुलिस व दमकल विभाग के अधिकारी राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं।


प्राप्त जानकारी के अनुसार खाना बनाते वक्त यह हादसा हुआ। जिस समय हादसा हुआ उस वक्त घर में करीब 5 लोग मौजूद थे। इस हादसे में 2 बच्चों सहित 3 की मौत हो चुकी है। जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

Previous Post Next Post