Noida : आज दोपहर 2 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें आप रूट प्लान

Noida: These roads will be closed from 2 pm today, before leaving the house, see your route plan
आज दोपहर 2 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते, घर से निकलने से पहले देख लें आप रूट प्लान

नॉएडा। देशभर में आज असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। नाेएडा में भी रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर में तीन प्रमुख स्थानों नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 62 और सेक्टर 46 में रावण का दहन किया जाएगा। लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। इस दौरान ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि दशहरे पर कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आज दोपहर करीब 2 बजे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील है कि इन रास्तों से वाहन चालक बचकर निकलें।


आपको बता दे, रावण के पुतले के दहन के दौरान तीनों स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के माध्यम से लोगों की भीड़ पर भी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही जगह-जगह पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात रहेंगे। सेक्टर 21A स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति की ओर से भी रावण दहन किया जाएगा। समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि इस अवसर पर सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा और विधायक पंकज सिंह बाण चलाकर शाम करीब 7 बजे रावण रावण के पुतले का दहन करेंगे।


बता दें कि नोएडा स्टेडियम में दहन के दौरान सबसे ज्यादा जन समूह उमड़ता है। इसलिए यहां पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिसमें 20 से अधिक इंस्पेक्टर और दरोगा शामिल हैं। नोएडा स्टेडियम के आसपास सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर व्यव्स्था को संभालने का भी काम करेंगे। स्टेडियम में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहनों की जांच की जाएगी। इसके अलावा कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में भी तैनात किया जाएगा।


रावण दहन के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था स्पाइस मॉल और रिलायंस के पीछे खाली स्थान पर की गई है। डीसीपी ट्रैफिक गणेश साहा ने बताया कि लोगों की सहूलियत के लिए कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आज बुधवार सुबह से ही बैरिकेडिंग कर दी गई है। दोपहर करीब 2 बजे रास्ते बंद कर दिए जाएंगे। लोगों से अपील है कि इन रास्तों पर वाहन चालक बचकर निकलें। आपको कोई भी दिक्कत होने पर इस हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं। छह क्रेन दोनों कार्यक्रम स्थल के आसपास मौजूद रहेंगी।


Previous Post Next Post