Jabalpur: युवतियों पर ज्वलनशील स्प्रे से मचा बवाल, बीजेपी नेता को पुलिस ने पीटा

Jabalpur: Inflammable spray on girls created ruckus, BJP leader was beaten up by police
युवतियों पर ज्वलनशील स्प्रे से मचा बवाल, बीजेपी नेता को पुलिस ने पीटा

जबलपुर। जबलपुर में एक घटना ने अफऱातफरी और भगदड़ मचा दी। कुछ देर के लिए इलाके में अजीब माहौल पैदा हो गया। घटना ये थी कि देवी दर्शन के लिए निकली दो युवतियों पर किसी ने ज्वलनशील स्प्रे कर दिया था। खबर आग की तरह फैल गयी। ये सुनकर बीजेपी नेता विरोध करने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें जमकर पीट दिया। बस उसके बाद तो बवाल मच गया।


ये मामला जबलपुर के कोतवाली थाना इलाके का है। जहां दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे छिड़क दिया। इस पर खासा बवाल खड़ा हो गया। गुस्साए लोगों ने इसे एक धर्म विशेष से जुड़े हुए लोगों की हरकत करार देते हुए कोतवाली थाने में जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान शरारती तत्वों पर कार्रवाई की मांग करने इलाके के एक बीजेपी नेता पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस ने उन्हें भी पीट दिया।


आपको बता दे, पहले युवतियों पर स्प्रे और फिर बीजेपी नेता की पिटाई से उनके समर्थक बिफर गए। अपने नेता के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।


त्योहार में भीड़ के दौरान उत्पाती और उपद्रवी युवक मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। ऐसे ही कुछ युवकों ने पूजन अनुष्ठान में शामिल होने के लिए जा रही दो युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे कर दिया। उसके बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में दोनों ही युवतियों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी गयी। लेकिन इस पूरे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि रात भर कोतवाली थाने के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही। खबर पाकर मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों और भाजपा नेताओं का कहना था कि ये एक धर्म विशेष के युवकों की हरकत है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी।


पुलिसिया पिटाई का शिकार हुए युवक आशीष जैन का आरोप है कि वह भाजपा का पदाधिकारी है और युवतियों पर हुए ज्वलनशील पदार्थ के स्प्रे की शिकायत करने जैसे ही थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उनकी जमकर पिटाई करवा दी। पुलिस अधिकारियों और भाजपा नेताओं के बीच घंटों तक चर्चा होती रही जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।


आपको बता दे, युवतियों पर ज्वलनशील पदार्थ का स्प्रे करने के मामले में छह संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े आधा दर्जन युवक आदतन अपराधी हैं और कबाड़ का काम करने के साथ ही कुछ युवक पॉकेट मार जैसी वारदातों को अक्सर अंजाम देते रहते हैं।


Previous Post Next Post