Gwaliyar : तेज धारदार हथियार से युवक की हत्या कर मंदिर परिसर में फेंका

Gwaliyar-Killing a young man with a sharp-edged weapon and thrown in the temple premises
प्रतीकात्मक चित्र

ग्वालियर। गोल पहाड़िया क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर में सीए स्टूडेंट अमर रजक की डेड बॉडी मिली है। पुलिस का कहना है कि उसके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर उसकी हत्या किसने और क्यों की।

घटना सुबह के समय की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने एक युवक का शव मंदिर परिसर में पड़ा हुआ देखा। बाद में उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस जांच में युवक की पहचान अमर रजक के नाम से हुई। प्यार से उसे रिंकू बुलाते थे। वह चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस का कहना है कि मंदिर में उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।

उधर सिंधिया नगर और सुभाष नगर में 2 आत्महत्याओं के मामले सामने आए हैं। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उरवाई गेट के पास सिंधिया नगर में रहने वाले 38 वर्षीय युवक राकेश पाल ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को खोजने की कोशिश कर रही है। इसी तरह हजीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुभाष नगर के 17 साल के किशोर ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Previous Post Next Post