Meerut : दीपक का कटा सिर लेकर पिता ने ग्रामीणों संग पूरी रात सड़क पर दिया धरना, जाने पूरा मामला

Meerut: With the severed head of the lamp, the father staged a sit-in on the road with the villagers all night, know the whole matter
मृतक दीपक के पिता संग घरना देते ग्रामीण 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ़ के गांव खजूरी में हुए दीपक त्यागी हत्याकांड मामले में पुलिस उलझती जा रही है। बता दें कि दीपक की करब 1 सप्ताह पूर्व तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी दीपक का सिर अपने साथ ले गए थे। दीपक का कटा सिर बरामद करना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी। लेकिन बीते सोमवार को पुलिस ने दीपक का कटा सिर बरामद कर लिया और नट जाति के दो लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्यारोपी की बेटी से मृतक दीपक के अवैध संबंध बताए थे। जिसके चलते नट जाति की महिला के पिता ने ही दीपक की हत्या तलवार से काटकर की थी। दीपक हत्याकांड के इस खुलासे से परिजन संतुष्ट नहीं थे।


दीपक त्यागी के पिता ने अपने पुत्र के सिर का पोस्टमार्टम के बाद बीती सोमवार रात खजूरी-मेरठ मार्ग पर रख जाम लगा दिया। पूरी रात ग्रामीण धरने पर बैठे रहे। रात में अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन परिजनों ने पुलिस अधिकारियों की एक नहीं सुनी। धरना दे रहे ग्रामीणों का कहना था कि सीएम पीड़ित परिवार से बात कर सीबीआई जांच कराएं। ग्रामीणों का कहना था कि छह इंच के गड्ढे में सिर कैसे दबाया जा सकता है। दीपक के पिता धीरेंद्र त्यागी ने कहा कि फैमीद नट की बेटी से संबंध की बात कह पुलिस उनके बेटे को बदनाम कर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले में एनआईए से जांच कराई जाए। अधूरा खुलासा करने वाले पुलिस अफसरों पर कार्रवाई हो। लोगों ने कहा कि हत्याकांड को कम से कम सात लोगों ने अंजाम दिया है।


परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी एवं ट्रेनी सीओ सुचिता सिंह के व्यवहार पर लोगों ने बेहद नाराजगी जताई। आपको बता दें कि दीपक का धड़ पहले मिल गया था और उसका अंतिम संस्कार भी हो चुका है। बीते सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस फ्रीजर में सिर रख खजूरी ले गई। इससे लोगों का आक्रोश फूट गया। मौके पर एसपी देहात, सीओ सदर देहात समेत कई थानों की पुलिस खजूरी गांव पहुंची। त्यागी समाज के लोगों का कहना था कि हमारे समाज के 99 प्रतिशत लोगों ने वोट देकर सरकार बनवाई है और आज हमें सड़क पर बैठना पड़ रहा है। एसपी देहात का कहना है कि पुलिस फोर्स गांव में लगा है। इस मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। खजूरी-मेरठ मार्ग पर धरने पर बैठे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि हम कमजोर नहीं हैं। भाजपा सरकार में उनका उत्पीड़न हो रहा है।


Previous Post Next Post