Noida: रातों रात चमकी इस शख्स की किस्मत, खुदाई में मिल गया बेशकीमती हीरा

Noida: The fate of this person shone overnight, the precious diamond found in the excavation
प्रतीकात्मक चित्र

नोएडा। कहते है देने वाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ये कहावत नोएडा के एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर राणा प्रताप पर एक दम सटीक बैठती है। मध्य प्रदेश के पन्ना की हीरा खदान ने उनकी किस्मत को रातों रात चमका दिया। खदान में खुदाई के दौरान राणा प्रताप को एक बेशकीमती हीरा मिला है। जिसे पाकर वे और उनका परिवार बेहद खुश हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का 9.64 कैरेट का है। अब इस हीरे को नीलामी के तहत बेचा जाएगा, जिसकी अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।


आपको बता दे, नोएडा के सेक्टर-48 के रहने वाले राणा प्रताप ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरा कार्यालय से पट्‌टे पर सिरस्वाहा के भरका में हीरे की खदान लगाई थी। इस खदान का पट्‌टा उन्होंने अपनी पत्नी मीना राणा के नाम पर कराया था। जहां 6 महीने की खुदाई के बाद उन्हें 9.64 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला है। जिसे बेशकीमती श्रेणी का बताया जा रहा है। उन्होंने इस हीरे को वहीं हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। अब आगामी समय में जब भी हीरों की नीलामी होगी, तब इसे नीलाम किया जाएगा।


प्राप्त जानकारी के अनुसार राणा प्रताप ने बताया कि तीन मित्रों ने उन्हें पन्ना में हीरा खदान लगाने के विषय में बताया था, जिसके बाद उन्होंने वहां खदान लगाई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी उन्हें छोटे-छोटे कई हीरे खुदाई के दौरान मिले हैं। राणा ने बताया कि इस हीरे की नीलामी से मिलने वाली कुछ राशि से वह गरीब और जरूरतमंद बच्चों की मदद करेंगे और बाकी राशि से पन्ना में बड़े स्तर पर खदान लगाएंगे।


गौरतलब है कि हीराें के जानकार अनुपम सिंह ने बताया कि राणा प्रताप को मिला हीरा जेम्स क्वालिटी का है। अब इसे हीरों की नीलामी में रखा जाएगा। नीलामी में अच्छी कीमत मिल सकती है।

Previous Post Next Post