मेरठ : योगी सरकार में असमंजस नाम का कोई शब्द ही नहीं: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी

मेरठ। माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी आज शनिवार को मेरठ पहुंचीं। यहां वह सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पहंचीं। यहां से सराय लाल दास स्थित सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कॉलेज में स्व. सेठ बालकिशन दास माहेश्वरी की पुण्य स्मृति में संस्थापना दिवस व वार्षिकोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। 

इसे भी पढ़ें : गुजरात में दिखाया मेरठ की बेटियों ने दम

आज शनिवार को मेरठ पहुंची माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी ने कहा योगी सरकार में असमंजस नाम का कोई शब्द नहीं है। शिक्षक भर्ती के मामले में गुलाब देवी ने ये बात की। इसके अलावा मदरसों में शिक्षा के लिए एक घंटे समय बढ़ाने पर अपनी राय दी।

इसे भी पढ़ें : रिजर्व बैंक ने उत्तर प्रदेश में बंद 16 जिला सहकारी बैंकों को खोलने की दी अनुमति

उन्होंने कहा कि व्यवस्था के अनुसार जो ठीक होगा, उसको जमीन पर लाया जाएगा। मदरसा शिक्षा की गुणवत्ता के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सर्किट हाउस से वह सरायलाल दास स्थित सेठ बीके माहेश्वरी कन्या इंटर कॉलेज में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में पहुंचीं।


Previous Post Next Post