Raipur : नशेड़ी बोलेरो ड्राईवर ने मवेशियों को रौंदा, आक्रोशित लोगो ने कर दी पिटाई

रायपुर।  छत्तीसगढ़ के कोरबा में देर रात नशे में धुत बोलेरो सवार ने मवेशियों को कुचल दिया। इसके बाद भागने की कोशिश में चालक ने पहले एक कार को टक्कर मारी, फिर अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चालक को बोलेरो बाहर खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। जबकि उसके साथी भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से बचाया और थाने लेकर गई। पुलिस ने बोलेरो जब्त कर ली है। मामला कोतवाली क्षेत्र का है।

Raipur: Addict Bolero driver trampled cattle, angry people beat him up

जानकरी के मुताबिक, सोनालिया फाटक के पास देर रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पहले चौक पर एक बाइक सवार को टक्कर मारी। फिर तेज रफ्तार में भागने की कोशिश में सड़क पर बैठे दो मवेशियों को कुचल दिया। इसके चलते दोनों मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो सवार भागने लगे तो लोगों ने पीछा किया। आगे सोनालिया फाटक बंद होने से बोलेरो चालक ने गाड़ी को बैक किया और सड़क किनारे कार को टक्कर मारकर पेड़ से जा टकराई।

इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बोलेरो चालक को पकड़ कर नीचे खींच लिया। लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग नशे में धुत थे। क्षतिग्रस्त कार के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी दुकान के बाहर खड़ी थी। आवाज सुनकर बाहर निकले और चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। हालांकि बोलेरो सवार अन्य लोग भाग निकले। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। बोलेरो भी जब्त कर ली है।



Previous Post Next Post