![]() |
| सीएम योगी आदित्यनाथ |
प्रयागराज : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को देर शाम प्रयागराज पहुंचेंगे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच कौशाम्बी पहुँचे। सीएम योगी आदित्यनाथ त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होंगे। कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के पिता की तेरहवीं में शामिल होने के लिए कई अन्य दिग्गज नेता भी आज संगम नगरी में रहेंगे। इसके लिए प्रयागराज से कौशाम्बी तक कड़ी सुरक्षा की गई है।
यह भी पढ़ें : दवा लेने गई युवती से गैंगरेप
कौशाम्बी सांसद के पिता जी के त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से आज शनिवार शाम करीब चार बजे स्टेट प्लेन से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बमरौली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीएम योगी कार से कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के आवास पहुंचेंगे, जहां उनके पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। सांसद विनोद सोनकर का आवास शहर के प्रीतमनगर कालोनी में है। यहां के दुर्गा पूजा पार्क में आयोजित भोज समारोह में भी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। वह लगभग एक घंटे बाद स्टेट प्लेन से ही लखनऊ लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े प्रबंध किए गए हैं। एडीजी प्रेमप्रकाश, आइजी राकेश कुमार सिंह, एसएसपी शैलेष पांडेय समेत कई अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, डीएम संजय कुमार खत्री ने भी मौके पर जाकर व्यवस्थाएं देखी।
