वाराणसी : गांव-गांव में 5-जी सेवा पहुंचाएगी एयरटेल : सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ

वाराणसी। देश सहित उत्तर प्रदेश में 5-जी इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि, गांव-गांव में 5-जी सेवा पहुंचेगी। और यूपी सभी गांवों में 5-जी इंटरनेट सेवा को पहुंचाने की जिम्मेदारी भारतीय एयरटेल को मिली है। सीएम योगी ने भारतीय एयरटेल कम्पनी से कहाकि, जल्द से जल्द प्रदेश के हर गांव, कस्बा और घर तक इंटरनेट पहुंचाएं। इसमें जो मदद चाहिए, यूपी सरकार इसके लिए हर तरीके से तैयार रहेगी। गांवों में हाईस्पीड सेवा शुरू होने से सभी क्षेत्रों के विकास में गति आएगी, जिससे न केवल प्रदेश की जीडीपी बढ़ेगी। बल्कि प्रति व्यक्ति आय के बढ़ने से आमजन जीवन स्तर भी सुधरेगा। तथा यूपी सरकार एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी।

आपको बता दे, वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष सभागार में सीएम योगी दिल्ली से प्रसारित पीएम नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े थे। सीएम योगी ने कहा कि, प्रदेश के हर गांव को हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा के लिए सरकार काम कर रही है। गांवों में 243 सेवाएं उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें : हैवानियत का शिकार हुआ 10 वर्षीय बच्चा आज हार गया जिंदगी की जंग

सीएम योगी ने कहाकि, उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांव में व्यक्ति को प्रमाण पत्र के लिए जिला व तहसील मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। इसके लिए ग्राम सचिवालय का निर्माण भी कराया गया है। जल्द ही ग्राम सचिवालय में यह सभी सुविधाएं मिलनी शुरू होंगी। साथ ही गांवों में बैंकिंग सुविधा दिलाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि, गांव में 30 से 32 प्रतिशत लोगों तक ही इंटरनेट की सुविधा है। इसकी कनेक्टिविटी 90 से 95 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य है। इससे यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा, साथ ही प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने बताया कि, ये इंटरनेट की ही ताकत है कि हमने अभ्युदय कोचिंग के माध्यम से प्रदेश के नौजवानों को उनके ही जनपद में घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की। आज प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट पहुचाने का लक्ष्य रखा है। यही नहीं हमने साढ़े 17 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट अबतक वितरित भी कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें : योगी सरकार में असमंजस नाम का कोई शब्द ही नहीं: माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी

सीएम योगी ने कहाकि, हमने ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए स्मार्ट क्लास के क्षेत्र में कदम आगे बढ़ाया है। इसके अलावा हेल्थ एटीएम की सुविधा अगले तीन महीने में यूपी के हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देंगे। ये सभी बड़े बदलाव बिना इंटरनेट हाईस्पीड के नहीं चल सकतीं। ऐसे में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से हर क्षेत्र में 5जी की सुविधा का लाभ मिलने वाला है।


Previous Post Next Post