मामूली विवाद को लेकर दलित को गोली मारी, मौत

मर्डर के दौरान जांच में जुटी पुलिस

पीलीभीत : यूपी के पीलीभीत में बर्थडे पार्टी में पहुंचे एक दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आपको बता दे, घटना बीसलपुर थाना क्षेत्र के करखेड़ा गांव की है जहां एक बर्थडे पार्टी में मामूली विवाद के बाद ये वारदात हुई तथा दलित युवक के सीने में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि गांव के महेंद्र पाल के घर पर भांजे के लड़के की बर्थडे पार्टी थी. दावत में गांव का ही शिवेंद्र गौतम भी पहुंचा था. गांव का अरुण गंगवार भी दावत में मौजूद था.

यह भी पढ़ें : दोस्त संग मिलकर युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवेंद्र खाना खाकर टहल रहा था, इसी दौरान गांव का अरुण गंगवार आया और उसने किसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज की और फिर तमंचा निकालकर शिवेंद्र के सीने पर फायर कर दिया. गोली लगते ही शिवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. परिवार वाले शिवेंद्र को बीसलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाए तो वहां पर मौजूद डॉक्टर ने शिवेंद्र को मृत घोषित किया. घटना के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है. एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बीसलपुर के क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार यादव का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए कई टीम बनाकर लगातार दबिश दी जा रही है.

पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. हालांकि घटना के बाद परिवार में दहशत का माहौल है. क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ हत्या की घटनाओं के बाद एक नया मामला सामने आने से अब हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन का दावा है कि आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी


Previous Post Next Post