दोस्त संग मिलकर युवती से किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

सांकेतिक चित्र

मेरठ : मेरठ स्थित भावनपुर के पचपेड़ा गांव में आरिफ नामक युवक ने खुद को मोनू बताकर युवती से दुष्कर्म किया। इस पूरी वारदात में उसका एक दोस्त भी शामिल रहा। आपको बता दे, इस युवती का भाई एडीजी मेरठ जोन कार्यालय स्थित फार्म में मजदूरी का कार्य करता है। पीड़िता ने सीओ सदर देहात कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। पीडिता द्वारा तहरीर दिए जाने पर भावनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से बरेली निवासी युवती की शादी करीब पांच साल पहले भावनपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। महिला का पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। पीडिता अपने तीन साल के बच्चे के साथ अकेली गॉव में रहती है। करीब तीन माह पूर्व पीडिता पचपेड़ा गांव में खेत पर मजदूरी करने के लिए गई थी। वही पर उसकी मुलाकात आरिफ से हुई। 

पीडिता का आरोप है कि आरिफ ने अपना नाम मोनू बताया और महिला से दोस्ती कर ली। और कुछ दिन बीतने के बाद पीडिता को आरिफ ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और इसी बीच उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। पीड़ित महिला को ब्लैकमेल कर आरिफ के साथ उसके दोस्त ने भी महिला से दुष्कर्म किया। 

पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने भाई को दी तो उसने एडीजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों को बताया। पीड़ित युवती भाई के संग गंगानगर स्थित सीओ सदर देहात के पास पहुंची। जहां सीओ पूनम सिरोही ने थाना भवनपुर पुलिस को मामले में तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तुरंत पीड़िता युवती का बयान दर्ज कराकर मेडिकल परीक्षण कराया। इंस्पेक्टर भावनपुर नीरज मलिक का कहना है कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


Previous Post Next Post