क्रिकेट देखने वालों के लिए अच्छी खबर, 9:15 पर होगा टॉस, 9:30 बजे शुरू होगा क्रिकेट का रोमांच

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए गुड न्यूज निकलकर सामने आई है. अंपायर्स का कहना है कि मैदान में काफी सुधार हुआ है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आठ-आठ ओवर का खेला जाएगा. इस दौरान पावरप्‍ले दो ओवर का होगा. एक गेंदबाज ज्‍यादा से ज्‍यादा दो ओवर कर सकता है. टॉस के लिए मैदान में दोनों टीमों के कप्तान 9:15 पर आएंगे. मैच का असल रोमांचक 15 मिनट बाद यानी 9:30 बजे शुरू किया जाएगा.

सांकेतिक चित्र 

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर स्थित विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. हालांकि आउटफील्ड बारिश वजह से गीली होने के कारण टॉस अपने समयानुसार नहीं हो पाया था. लेकिन अब क्रिकेट फैंस के लिए गुड न्यूज निकलकर सामने आई है. अंपायर्स का कहना है कि क्रिकेट के मैदान में काफी सुधार हुआ है. भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आठ-आठ ओवर का खेला जाएगा. इस दौरान पावरप्‍ले केवल दो ओवर का होगा. मैच के दौरान एक गेंदबाज ज्‍यादा से ज्‍यादा दो ओवर कर सकता है. टॉस के लिए मैदान में दोनों टीमों के कप्तान 9:15 पर आएंगे. मैच का असल रोमांचक 15 मिनट बाद यानी 9:30 बजे शुरू कर दिया जायेगा.

यह भी पढ़ें : बारिश के चलते दो दिन बंद रहेंगे स्कूल : मेरठ जिलाधिकारी

इससे पहले इस सीरीज का पहला मुकाबला बीती 20 सितंबर को मोहाली में खेला गया था. इस हाई स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल मोहाली में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर करीब 208 रन का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही थी.

ब्लू आर्मी के लिए पहले टी20 मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने संकटमोचक की भूमिका अदा करते हुए पांचवें क्रम पर 30 गेंदों में 71 रनों की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. इसी दौरान उनके बल्ले ने सात चौके एवं पांच गगनचुंबी छक्के लगाये थे. पंड्या के अलावा केएल राहुल ने भी 55 और सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने करीब 46 रनों का स्कोर बनाया था.

यह भी पढ़ें : आगामी रविवार को खुलेंगे मेरठ के स्कूल-कालेज

आपको बता दे, भारत द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कैमरून ग्रीन ने मेहमान टीम को तेजतर्रार बेहतरीन शुरुआत दिलाई थी. उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए मात्र 30 गेंद में करीब 61 रन की अर्द्धशतकीय पारी खेली थी. इसके अलावा निचले क्रम में मैथ्यू वेड ने 21 गेंद में करीब 45 रनों की नाबाद उम्दा पारी खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था.


Previous Post Next Post